Raipur Central Jail: आजकल रील बनाने का ट्रेंड खुमार युवाओं में अधिक छाया हुआ है. लाइक्स और सोशल मीडिया में छाने के लिए लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. कई बार तो रील उनके लिए मुसीबत की जड़ बन जाती है. ऐसी ही एक रील इन दिनों काफी वायरल हो रही है, जहां एक महिला वीडियो में कहती नजर आ रही है कि आज मेरे यार का जन्मदिन है और मैं उससे मिलने जेल में आई हूं. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
युवती ने बनाई रील
एक महिला की रील खूब वायरल हो रही है. इसमें वह कहती दिख रही है कि आज मेरी जान का जन्मदिन है. मैं उनसे मिलने सेंट्रल जेल में आई हूं. वह आगे कहती है कि, मुझे दुख है कि मैं उसके साथ नहीं हूं. यहां मैं उससे यानी प्रेमी से मिलने आई हूं तो मुझे उसका रिएक्शन देखना है. यह वीडियो अब मीडिया की सुर्खुयों में छाई हुई है. महिला का रील वाला वीडियो के लोकेशन की बात करें तो कथित तौर पर यह रायपुर सेंट्रल जेल का बताया जा रहा है. मतलब महिला अपने लवर से मिलने रायपुर के केंद्रीय कारागार में मिलने गई. इससे जेल के अंदर जांच और एंट्री करने वालों की स्क्रीनिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
पोज देता हुआ वीडियो क्लिप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुलाकात करने वाले कमरे में यह वीडियो रिकॉर्ड हुआ, जिसमें कैदी से महिला पोज देते हुए दिखाई दे रही है.दोनों की मुलाकात को फोन पर वीडियो रिकॉर्ड किया गया. लड़की ने वीडियो क्लिप बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. लड़की ने वीडियो में बताया कि वह प्रेमी के जन्मदिन पर मिलने आई. जेल के बाहर उसका बर्थडे नहीं मना पाने का उसे दुख है. इस वीडियो में लड़की ने खुदा गवाह फिल्म का गाना ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ को जोड़ा है. इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही हैं. यहां एक यूजर ने वीडियो शेयर किया.
रायपुर सेंट्रल जेल में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. pic.twitter.com/w6YckByiIN
— Shelja Pandey (@Sheljapandey21) January 30, 2026
मामले की होगी जांच
सूत्रों के हवाले से इस मामले पर जेल अधिकारियों ने यह साफ नहीं बताया कि इसे कब रिकॉर्ड किया गया. एक ऑफिसर ने इस मामले की जांच करने को कहा है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कथित तौर पर जेल से बनाए वीडियो सामने आए हों. इससे पहले भी कई तरह के वीडियो जेल से वायरल हुए, जिससे निगरानी पर सवाल उठते रहे. फिलहाल देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.
यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी और मनोरंजन के उद्देश्य से दिया गया है. इंडिया न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट और विशेष अधिकारी से संपर्क करें.