Udaipur High Speed Car Accident: उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां दोस्तों के एक गुट ने अपने दोस्त अयान का जन्मदिन मनाने के लिए अपनी स्कूटी गिरवी रखकर किराए पर एक कार ली थी, बताया जा रहा है की कार में कुल 6 दोस्त (अयान, आदिल, शेर मोहम्मद, गुलाम ख्वाजा, वसीम और मोहम्मद कैफ) सवार थे, हादसे के वक्त कार की रफ्तार 120 किमी/घंटा से भी ज्यादा थी और गाड़ी शेर मोहम्मद चला रहा था, तभी कार बेकाबू होकर उसका भीषण एक्सीडेंट हो गया, सोशल मीडिया पर एक रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कार के अंदर फंसे दोस्त "अल्लाह के वास्ते बचा लो" और "मम्मी... कोई निकालो यार" की चीखें मार रहे हैं, इस दर्दनाक हादसे में 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.