Tiguan R Line vs Skoda Kodiaq: अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च हुई स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवेगन टिग्वान आर-लाइन को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरे हुए लगभग 8 महीने हो चुके हैं. दोनों ही कारें अपने सेगमेंट की कॉम्पिटीटर हैं. दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स में भी कई समानताएं हैं और दोनों ही अपने लुक्स और फीचर्स के दम पर बिकती हैं. दोनों ही गाड़ियां एक जैसी होने के बाद भी इनकी कीमत में अंतर है.
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन कीमत के मामले में स्कॉडा से आगे निकल जाती है. कम कीमत के चलते स्कॉडा सेल के मामले में आर लाइन से थोड़ी आगे निकल जाती है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि दोनों कारें काफी हद तक समान होने के बाद भी दाम में एक दूसरे से अलग क्यों हैं.
कोडिएक से महंगी क्यों है आर लाइन?
टिगुआन आर-लाइन को लेकर अक्सर यूजर्स के मन में यह सवाल रहता है कि यह कार स्कॉडा से ज्यादा महंगी क्यों बिकती है. दरअसल, इसके पीछे का मुख्य कारण है कि आर-लाइन के पार्ट्स भारत में न बनकर बाहर से इंपोर्ट या असेंबल कराए जाते हैं, जिनपर काफी टेक्स लगता है. इसलिए कार तैयार होने के बाद मार्केट में इसे अन्य कॉम्पिटीटर कारों के मुकाबले ज्यादा कीमत में बेचा जाता है.
क्या है दोनों में अंतर?
देखा जाए तो दोनों में सबसे बड़ा अंतर इनकी कीमत का है. स्कॉडा कोडिएक की शुरुआत 39.99 लाख से शुरू होती है जबकि, आर लाइन के बेस मॉडल की शुरूआत 45.73 लाख रुपये से होती है. इसके अलावां कोडिएक आरलाइन से साइज में भी बड़ी है और एक एक अच्छी 7 सीटर एसयूवी मानी जाती है. वहीं, ड्राइविंग की बात करें तो आर लाइन चलने में ज्यादा स्पोर्टी और दमदार है. डिजाइन और लुक्स के मामले में भी टिग्वान आर-लाइन लोगों का दिल जीत लेती है.
कौन सी कार लेना ज्यादा किफायती?
अगर आप एक वैल्यू फॉर मनी कार लेने की सोच रहे हैं तो आप निश्चितौर पर स्कडा की कोडिएक की ओर जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कोडिएक कम कीमत में आने वाली एक अच्छी एसयूवी कार है, जो टिग्वान आर-लाइन से ज्यादा माइलेज देने में भी कामयाब है. वहीं सिटिंग के मामले में भी यह कार टिग्वान आर-लाइन से आगे निकल जाती है.