Live
Search

 

Home > Posts tagged "cheetah"
Tag:

cheetah

More News

Home > Posts tagged "cheetah"

‘स्पीड बनाम चीता’: IShowSpeed ने अफ्रीका में चीते के साथ लगाई दौड़, वीडियो देख उड़े लोगों के होश

अफ्रीका टूर के दौरान मशहूर यूट्यूबर IShowSpeed ने एक cheetah के साथ दौड़ लगाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. दौड़ से पहले जानवर के हमले में injured होने के बावजूद उन्होंने साहस दिखाया. हालांकि चीता आसानी से जीत गया, लेकिन इस viral स्टंट ने सुरक्षा और वन्यजीवों के प्रति safety पर बहस छेड़ दी है.

Mobile Ads 1x1

viral video : मशहूर अमेरिकी स्ट्रीमर और इंटरनेट सनसनी IShowSpeed (डैरेन वाटकिंस जूनियर) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अपने ‘स्पीड डज़ अफ्रीका 2026’ टूर के दौरान, उन्होंने दुनिया के सबसे तेज़ जमीनी जानवर, चीते के साथ दौड़ लगाकर सबको हैरान कर दिया. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके है. 

दौड़ शुरू होने से पहले ही माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि चीते ने अचानक स्पीड के पैर पर झपट्टा मारा, जिससे उनके पैर पर खरोंच के गहरे निशान पड़ गए और खून निकलने लगा. किसी भी आम इंसान के लिए यह डरावना पल हो सकता था, लेकिन 20 साल के स्पीड ने हार नहीं मानी. प्राथमिक उपचार के बाद, उन्होंने फिर से ट्रैक पर खड़े होकर चीते को चुनौती दी. 

जैसे ही काउंटडाउन खत्म हुआ, स्पीड ने अपनी पूरी ताकत से दौड़ शुरू की. हालांकि, चीता अपनी प्राकृतिक फुर्ती के साथ बिना किसी खास प्रयास के उनसे आगे निकल गया. भले ही तकनीकी रूप से चीता जीत गया, लेकिन स्पीड ने फिनिश लाइन पार करते ही अपने सिग्नेचर अंदाज में चिल्लाकर कहा, ‘क्या मैं जीत गया? मैं ही स्पीड हूँ!’ दर्शकों के लिए यह नज़ारा अविश्वसनीय था क्योंकि एक इंसान को दुनिया के सबसे खूंखार शिकारियों में से एक के इतने करीब दौड़ते देखना बेहद दुर्लभ है. 

इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. जहां उनके प्रशंसक इसे ‘ऐतिहासिक’और ‘साहसी’ बता रहे हैं, वहीं कई वन्यजीव विशेषज्ञों और नेटिज़न्स ने इसकी आलोचना की है. विशेषज्ञों का कहना है कि चीते 110-120 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैऔर ऐसे जंगली जानवर के साथ रेस लगाना जानलेवा साबित हो सकता था लोगों ने कमेंट्स में मज़ाक करते हुए यह भी लिखा कि चीता केवल ‘जॉगिंग’ कर रहा था, वर्ना परिणाम कुछ और ही होते. 

MORE NEWS