कोच्चि के रहने वाले थे रॉय
2005 में कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना की
उन्होंने 2005 में छह पार्टनर्स के साथ मिलकर ₹100 करोड़ के शुरुआती निवेश के साथ कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना की. कंपनी, जिसने दुबई में अपने हेडक्वार्टर के साथ काम शुरू किया था, बाद में कर्नाटक और केरल में कई रियल एस्टेट बिजनेस वेंचर लॉन्च किए. रॉय और कॉन्फिडेंट ग्रुप को बेंगलुरु के रियल एस्टेट सेक्टर में कई इनोवेशन लाने का श्रेय दिया जाता है. इनमें रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में चारों तरफ से वेंटिलेशन का कॉन्सेप्ट और इंटीग्रेटेड टाउनशिप में कंक्रीट सड़कों का इस्तेमाल शामिल है.
बिना कर्ज के बिजनेस करने की थी रॉय की पॉलिसी
रॉय ने मलयालम फिल्मे भी की प्रोड्यूस
हाई-एंड कारों का शौक
रॉय लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस वाली कारों के अपने शौक के लिए जाने जाते थे. कथित तौर पर उनके पर्सनल कलेक्शन में 12 रोल्स-रॉयस कारें थीं, जिसमें फ्लैगशिप फैंटम VIII भी शामिल थी. उनके पास कई सुपरकारें भी थीं, जिनमें बुगाटी वेरॉन, कोएनिगसेग एगेरा और बेंटले कॉन्टिनेंटल GT शामिल हैं. उनके कलेक्शन में कई मैकलेरन और फेरारी मॉडल भी थे.