CTET Exam City Slip 2026 Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही CTET एग्जाम सिटी स्लिप 2026 जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फरवरी 2026 के लिए पंजीकरण कर चुके हैं, वे इसे सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवार को यह जानकारी मिलेगी कि उनका एग्जाम सेंटर कहां है.
सेंटर अलॉटमेंट का नियम
CBSE उम्मीदवार की चुनी हुई प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें सेंटर देने की पूरी कोशिश करेगा. हालांकि, बोर्ड के पास अधिकार सुरक्षित है कि आवश्यकतानुसार उम्मीदवार को भारत में किसी भी अन्य सेंटर पर भी भेजा जा सकता है. इसका मतलब है कि उम्मीदवार को अपनी पसंद का सेंटर न मिलना भी संभव है, लेकिन बोर्ड इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखेगा.
एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी होंगे. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा सेंटर, तारीख और समय सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड प्राप्त होने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी सुरक्षित स्थान पर रखें.
CTET फरवरी 2026 परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट्स
CTET फरवरी 2026 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी. इसमें दो पेपर होंगे:
पेपर I: शाम की शिफ्ट, 2:30 बजे से 5 बजे तक
पेपर II: सुबह की शिफ्ट, 9:30 बजे से 12 बजे तक
उम्मीदवार अपनी सिटी स्लिप देखकर अपने सेंटर और शिफ्ट की पुष्टि कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/ के जरिए भी एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
CTET Exam City Slip 2026 ऐसे करें डाउनलोड
CTET ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध CTET एग्जाम सिटी स्लिप 2026 लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाले पेज पर लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिख जाएगी.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी भी सुरक्षित रखें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा की तारीख और सेंटर की पुष्टि तुरंत कर लें और किसी भी बदलाव या अपडेट के लिए CBSE की वेबसाइट नियमित चेक करें. इसके अलावा, परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड की पुष्टि और तैयारी की योजना बनाना आवश्यक है.