Live
Search

 

Home > Posts tagged "dating"
Tag:

dating

More News

Home > Posts tagged "dating"

गुलशन देवैया की अनोखी प्रेम कहानी: तलाक के बाद फिर से शुरू हुआ डेटिंग का सिलसिला

गुलशन देवैया तलाक के बाद अपनी x-wife कल्लिरोई को फिर से डेट कर रहे है. उन्होंने बताया कि couple's therapy की मदद से उनके रिश्ते सुधरे इसके अलावा, उन्होंने बिजी शेड्यूल के कारण यश की फिल्म Toxic ठुकरा दी. गुलशन की net worth करीब 25-30 करोड़ है और वह खुशहाल जीवन जी रहे है.

Mobile Ads 1x1

Unique love story : बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर गुलशन देवैया, जिन्हें हाल ही में फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara) के लिए काफी सराहना मिल रही है, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है. गुलशन ने खुलासा किया है कि वह अपनी पूर्व पत्नी, ग्रीक अभिनेत्री कल्लिरोई त्ज़ियाफ़ेटा (Kallirroi Tziafeta) को तलाक के चार साल बाद दोबारा डेट कर रहे है. 2012 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था, लेकिन अब वे अपने रिश्ते को एक नया और परिपक्व मौका दे रहे है.

कपल थेरेपी ने कैसे बदली जिंदगी?
गुलशन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक के बाद भी उनके बीच कड़वाहट नहीं थी, लेकिन एक-दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने स्वीकार किया कि कपल थेरेपी और एक प्रोफेशनल काउंसलर से बातचीत ने उन्हें अपनी गलतियों को समझने और खुद को बेहतर बनाने में मदद की. एक्टर के अनुसार, थेरेपी ने उनके बीच के संवाद (communication) को सुधारा और उन्हें अहसास कराया कि वे आज भी एक-दूसरे से प्यार करते है. अब वे किसी जल्दबाजी में नहीं है और अपने इस ‘मैच्योर’ रिश्ते के हर पल का आनंद ले रहे है. 

कौन हैं कल्लिरोई त्ज़ियाफ़ेटा?
कल्लिरोई त्ज़ियाफ़ेटा अभिनेत्री और मॉडल है जो भारत में काम कर रही है उन्होंने ‘मेड इन हेवन’ सीजन 2 और नेटफ्लिक्स की ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में भी काम किया है. इसके अलावा वह जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का भी हिस्सा रह चुकी है . उनकी सादगी और अभिनय ने उन्हें भारतीय दर्शकों के बीच पहचान दिलाई है. 

यश की ‘टॉक्सिक’ को क्यों कहा ‘ना’?
गुलशन देवैया के करियर की बात करें तो उन्होंने सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) का ऑफर ठुकरा कर सबको चौंका दिया था. हाल ही में उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका कारण कोई विवाद नहीं, बल्कि समय की कमी थी .गुलशन पहले ही ‘कांतारा’ और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी तारीखें दे चुके थे. उन्होंने बताया कि ‘टॉक्सिक’ एक बहुत बड़ी फिल्म है जिसके लिए लंबे समय की प्रतिबद्धता चाहिए थी, जो उनके वर्तमान काम के साथ संभव नहीं था. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेमेंट विवाद की बात कही गई थी, जिसका उन्होंने खंडन किया है.

नेटवर्थ और लाइफस्टाइल
गुलशन देवैया की नेटवर्थ लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है. वह अपनी आय का मुख्य हिस्सा फिल्मों, वेब सीरीज और विज्ञापनों से कमाते है एक ‘आउटसाइडर’ होने के बावजूद, अपनी मेहनत और अनोखे किरदारों (जैसे ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का जिमी और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का चार कट आत्माराम) के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. 

MORE NEWS