Live
Search

 

Home > Posts tagged "DDA"
Tag:

DDA

More News

Home > Posts tagged "DDA"

Dal Lake in Delhi: कश्मीरी स्टाइल हाउसबोट से बदलेगी राजधानी की तस्वीर, DDA की बड़ी तैयारी

Dal Lake in Delhi: DDA बांसेरा पार्क में एक अनोखा आकर्षण का केंद्र बनाने जा रहा है. देखें, कश्मीरी स्टाइल हाउसबोट प्रोजेक्ट की पूरी स्कृप्ट और सुविधाएं.

Mobile Ads 1x1

Dal Lake in Delhi: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA बांसेरा पार्क में एक अनोखा आकर्षण जोड़ने जा रहा है. DDA इसके लिए कुल 4 करोड़ खर्च करने वाली है. यह कश्मीरी नावों की शैली में डिजाइन की गई हाउसबोट होगी. 60 फीट लंबी यह संरचना पारंपरिक कश्मीरी हाउस बोट जैसी दिखेगी. इसपर फारसी शैली में नक्कासी भी की जाएगी. इसे पार्क के भोजनालय के पास जमीन पर ही स्थाई रूप से स्थापित की जाएगी.

कब और कैसे बनेगा

रिपोर्ट के मुताबिक हाउस-बोट बनाने के लिए एजेंसी चुनने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 महिने के भीतर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. टेंडर प्रस्ताव के आधार पर, इस काम के लिए हाउस बोट की नींव, ढ़ांचा के लिए स्टील, सजावट के लिए लकड़ी, जल निकासी और प्लंबिंग के लिए डिजाइन और निर्माण शामिल है.

इसको बनाने में कई तरह की लकड़ियों का इस्तेमाल होने वाला है. आधार के लिए देवदार का इस्तेमाल होगा, ढ़ांचे के लिए सीडर का इस्तेमाल होगा, सुंदर नक्काशी के लिए अखरोट के लकड़ी का इस्तेमाल होगा. और अंदर की दिवारों के लिए चिनार की लकड़ी का इस्तेमाल होगा. 

हाउस-बोट में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

अधिकारियों के मुताबिक, हाउसबोट में ठहरने के बजाय एंटरटेनमेंट और प्रोग्राम या फंक्शन के आयोजन स्थल के रूप में कार्य करेगा. इसमें लॉबी, हॉल, स्टोर, पेंट्री, खान-पान की जगह, आगे और पीछे शौचालय की सुविधा इत्यादि आदि उपलब्ध है. कांच का बना मिटींग हॉल जहां लगभग 15 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. आने वाले दोनों साइड बनी सीड़ियों से अन्दर आ सकते हैं.

MORE NEWS