Bangladesh Pakistan Relations: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक फ्लाइट गुरुवार (29 जनवरी 2026) को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, जिससे 14 साल बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई
कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई.
जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक लैंडिंग
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) के अनुसार, ढाका से कराची जाने वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट (BG-341) गुरुवार शाम (29 जनवरी 2026) को पहुंची. एक बयान में कहा गया, “यह 14 साल बाद ढाका से जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाली पहली फ्लाइट है.”
राजनीतिक बदलावों के बीच बढ़ी नजदीकियां
कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट का पारंपरिक वॉटर सैल्यूट से स्वागत किया गया.
PAA ने आगे कहा, “पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में एक नया अध्याय 14 साल बाद एयर कनेक्टिविटी बहाल हुई, जिसका जश्न कराची एयरपोर्ट पर एक हाई-लेवल स्वागत समारोह के साथ मनाया गया.” यह घटनाक्रम बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दोस्ती के बीच हुआ है जब 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था.
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन ढाका और कराची के बीच हफ्ते में दो बार फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी और उसे लॉन्ग-टर्म परमिशन देने से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए 30 मार्च तक का लाइसेंस दिया गया है.
एयरलाइन ने इस हफ्ते की शुरुआत में ढाका में एक बयान में कहा कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस गुरुवार और शनिवार को ढाका-कराची रूट पर ऑपरेट करेगी.
यह फ्लाइट लोकल टाइम के अनुसार रात 8 बजे ढाका से रवाना होगी और रात 11 बजे कराची पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट आधी रात को कराची से रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी.
कई सालों तक खराब संबंधों के बाद, व्यापार और दूसरे संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें पिछले साल से ढाका और कराची के बीच सीधी फ्लाइट्स फिर से शुरू करने के लिए बातचीत कर रही हैं. बांग्लादेश को 1971 में पाकिस्तान से आज़ादी मिली थी.
अगस्त में हुई थी पहली आधिकारिक घोषणा
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा सबसे पहले पिछले अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान की गई थी. श्री डार की ढाका यात्रा एक दशक से भी ज़्यादा समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला उच्च-स्तरीय संपर्क था.
अधिकारियों ने बताया कि यह दोबारा शुरुआत पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी से औपचारिक मंज़ूरी मिलने के बाद हुई, जिसने बिमान को इस रूट पर ऑपरेट करने और पाकिस्तानी एयरस्पेस के अंदर तय एयर कॉरिडोर का इस्तेमाल करने की अनुमति दी.