Ujjain Police China Door Campaign: मकर संक्रांति से पहले उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) ने खूनी 'चाइना डोर' (प्रतिबंधित मांझा) के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, पुलिस प्रशासन अब तकनीक का सहारा ले रहा है, जिसके तहत छतों पर पतंग उड़ाने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है, शहर के अलग-अलग इलाकों में वज्र वाहनों के जरिए मुनादी (Munadi) करवाई जा रही है कि यदि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर का उपयोग करते हुए पकड़ा गया, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर सीधे जेल भेजा जाएगा, पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे जागरूक बनें और जानलेवा मांझे की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें.