Elnaaz Norouzi Traditional Qutfit Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ' ट्रेटर गेम्स' फेम एल्नाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन आज उन्होंने अपने 'देसी' लुक से सबको चौंका दिया है, एक हालिया इवेंट में एल्नाज को एक बेहद खूबसूरत ट्रडिशनल ब्लू लहंगे में स्पॉट किया गया, नीले रंग के इस एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में एल्नाज किसी परी से कम नहीं लग रही थीं, उनके इस लुक को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि एल्नाज अब 'पू' से 'पार्वती' बन गई हैं, उनके चेहरे की मुस्कान और सलीके से कैरी किया गया दुपट्टा उनके लुक में चार चाँद लगा रहा था.