Live
Search

 

Home > Posts tagged "expired food"
Tag:

expired food

More News

Home > Posts tagged "expired food"

एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स से भरे फ्रिज को लेकर बेटी ने मां को लगाई डांट, लोगों को Viral Video को देख याद आया मां का प्यार

Viral Video: किचन को घर का मेन पार्ट माना जाता है. एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपनी मां को एक्सपायरी डेट निकल जाने वाली चीजों को लेकर प्यार से डांटती है.

Mobile Ads 1x1

Viral Video: किचन को घर का मेन पार्ट माना जाता है. हम कह सकते हैं कि यह घर का दिल होता है. यहां हर दिन स्वादिष्ट खाना बनता है. लेकिन कभी-कभी हमारी कंजूस मांओं की वजह से खाने की चीज़ों को “बस काम आ जाएगा” सोचकर स्टोर करने के लिए मशहूर होती हैं. इसकी वजह से कुछ पैंट्री पुरानी और खराब हो चुकी होती हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी अपनी माँ की एक्सपायर्ड पैंट्री की चीज़ों का मज़ाकिया अंदाज़ में खुलासा कर रही है.

इंटरनेट पर छाया वीडियो

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया. यह क्लिप एक महिला के अपनी माँ के घर का फ्रिज खोलने से शुरू होता है. जैसे ही वह फ्रिज साफ करना शुरू करती है, उसे एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स की कई बोतलें और जार मिलते हैं. जब वह अपनी मां को उनके कंजूस बर्ताव के लिए टोकती है, तो मां पर कोई फर्क नहीं पड़ता और वह दावा करती है कि प्रोडक्ट्स अभी भी इस्तेमाल करने लायक हैं. इस बीच महिला के पिता इस बात से हैरान हैं कि उन्होंने इतने समय तक एक्सपायर्ड खाना खाया. उन्हें केचप, सरसों, अलग-अलग सॉस, अचार और भी बहुत कुछ के जार मिलते हैं वो भी सभी एक्सपायर्ड डेट वाले.

मजेदार पल ने फैंस को हंसाया

जब वे आखिरकार इन प्रोडक्ट्स को कचरे में फेंक देते हैं, तो उसकी मां उन्हें ढूंढने लगती है. वीडियो के मज़ेदार अंत में महिला और उसके पिता अपनी मां को उठाकर घर के अंदर ले जाते हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर खाने के शौकीनों को बहुत पसंद आया. कई लोगों ने शेयर किया कि कैसे इसने उन्हें अपनी मां की याद दिला दी. एक यूज़र ने लिखा, “यह जानकर अच्छा लगा कि हमारे सभी माता-पिता ऐसे ही होते हैं.” दूसरे ने कहा, “मेरी मां भी ऐसी ही हैं. फ्रिज साफ़ किया और नई चीज़ें खरीदीं फिर उन्होंने खाना बनाया और कहा कि इसका स्वाद अलग है. हां, फ़र्क ताज़गी का है.” वीडियो को खूब लाइक किया जा रहा है.

अक्सर ऐसा होता है

लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो उनका रिएक्शन भी कुछ अलग था. फैंस का कहना है कि हमारी माएं ऐसी ही होती हैं. वे हर चीज को बहुत संभालकर रखती हैं, चाहे फिर वो सड़कर फेंकनी ही क्यों ना पड़े. अक्सर हम एक्सपायरी डेट देखते ही नहीं है. जबकि, हमें इस पर गौर जरूर करना चाहिए. इससे किसी भी तरह की बीमारी और फूड पॉइजनिंग से बचा जा सकता है.

MORE NEWS