Gwalior Painting Controversy Women Empowerment: ग्वालियर (Gwalior) यह कोई मामूली शरारत नहीं है, बल्कि महिलाओं के प्रति घिनौनी मानसिकता का खुला प्रमाण है, ग्वालियर में दीवारों पर बनी योग करती महिलाओ के प्राइवेट पार्ट्स पर से पेंटिंग में हरकत की गयी है, शर्म की बात है कि एक महिला की पेंटिंग भी ऐसी सोच से सुरक्षित नहीं रह सकी, यह महिला तो दीवार पर थी सड़क पर चलती महिला का क्या? घर से निकलती नन्ही मासूम बच्चियों क्या कसूर है, प्रशासन ने पेंटिंग्स हटाकर दीवारों को सफेद करवा दिया, लेकिन सवाल यह है कि दीवारें तो साफ हो गईं, पर सोच का क्या? ऐसे कृत्यों से समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की जरूरत और भी अधिक महसूस होती है.