Female Police Constable Case Chhattisgarh Action: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था, इसी दौरान कुछ लोगों ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस आरक्षक के साथ बदसलूकी की और उसकी वर्दी को नुकसान पहुंचाया, यह घटना गंभीर मानी गई है, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अब तक कुल 6 लोगों को इस मामले में पकड़ा जा चुका है, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को सिग्नल चौक से न्यायालय तक ले जाकर पेश किया, इस दौरान आरोपी को चप्पलों की माला पहनाई गई और उससे पुलिस के सम्मान से जुड़ा नारा लगवाया गया, पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.