Live
Search

 

Home > Posts tagged "Fraud Message"
Tag:

Fraud Message

More News

Home > Posts tagged "Fraud Message"

RTO चालान के फर्जी मैसेज से सावधान, बुजुर्ग के खाते से उड़े ₹3.6 लाख, लिंक या फाइल ओपन करने से बचें

RTO Challan Fraud Message: मोबाइल के व्हाट्सएप पर मैसेज आता है, बुजुर्ग फाइल ओपन करता है और अपनी पूरी कमाई से हाथ धो बैठता है. जानें आखिर कैसे हुआ इतना आसान फ्रॉड.

Mobile Ads 1x1

RTO Challan Fraud Message: क्या आपके व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर पर कभी ट्रैफिक फाइन या RTO चालान भरने के लिए मैसेज आया है, यदि आया है तो अब सावधान हो जाएं. यह एक बड़ा साइबर फ्रॉड का काम भी चल रहा है. इससे आपके लाखो रुपये खाते से उड़ा दिए जा रहे हैं.

जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहींं है, चालान मैसेज को देखते ही आप घबराकर मैसेज खोलते हैं और खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं, यह बढ़ते साइबर फ्रॉड का एक छोटा उदाहरण हैं. ऐसे ठग अब चालान के जरिए डर दिखाकर पैसे लूट रहे हैं.

क्या है मामला

पिछले साल 27 दिसंबर को देहरादून के एक व्यक्ति, जिसकी उम्र 54 साल है. उसके साथ एक बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है. उनके WhatsApp नंबर पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आता है, जिसमें RTO Challan.APK नाम की फाइल होती है. व्यक्ति को लगा कि यह उनके वाहन का ट्रैफिक चालान है, और व्यक्ति नें फाइल खोल ली. लेकिन फाइल खोलते ही उनके फोन में मालवेयर घुस गया और बैंक अकाउंट से कई ट्रांजैक्शन में कुल 3.6 लाख रुपये साफ हो गए. जब तक व्यक्ति को इस बात का पता चलता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जांच में जुटी पुलिस 

जब तक व्यक्ति को इस बात का पता चला है, तब तक पैसा खाते से जा चुका था. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

कोई फाइल या लिंक खोलने से पहले सावधान

मामले के बाद पुलिस ने बताया कि APK फाइल्स के जरिए आपके फोन में खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकता है. इसके कारण फ्रॉड करने वालों तक बैंकिंग ऐप, OTP, पासवर्ड और निजी डेटा ठगों तक आसानी से पहुंच जाता है. इसी कारण से आने वाले दिनों में साइबर एजेंसियां बार-बार लोगों को चेता रही हैं कि WhatsApp या SMS पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक या फाइल को खोलने से बचें.

MORE NEWS