Bhabiji Ghar Par Hain Movie Fun On The Run Trailer: मशहूर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आ गई है, अब अंगूरी भाभी और अनीता भाभी की अदाएं छोटे पर्दे तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि 'Bhabiji Ghar Par Hain: Fun On The Run' फिल्म के जरिए सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें विभूति नारायण मिश्रा और मनमोहन तिवारी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए 'शांति और क्रांति' नाम के दो नए किरदारों की एंट्री दिखाई गई है, हंसी और पागलपन से भरी यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होने वाली है, फैंस 'सही पकड़े हैं' के सिग्नेचर डायलॉग को अब बड़े पर्दे पर सुनने के लिए बेताब हैं.