Live
Search

 

Home > Posts tagged "GOAT India Tour"
Tag:

GOAT India Tour

More News

Home > Posts tagged "GOAT India Tour"

GOAT Tour India: कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा, फैन्स ने पोस्टर फाड़े और बोतलें भी फेंकी

फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक को बेताब फैंस का गुस्सा तब फूट पड़ा, जब उन्हें मेसी की एक झलक तक न मिल सकी. इसके बाद स्टेडियम में हंगामा हो गया.

Mobile Ads 1x1

Lionel Messi: फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं. आज वे कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंचे. हालांकि इस दौरान हंगामा हो गया और हालात बेकाबू हो गए. बता दें कि लियोनेल मेसी के फैंस इस पल को यादगार और ऐतिहासिक बनाना चाहते थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण ये पल हंगामे में बदल गए. हालांकि बाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर माफी मांग ली.

जानकारी के अनुसार, GOAT टूर के तहत मेसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम पहुंचे. लेकिन जैसे-जैसे प्रोग्राम आगे बढ़ा, फैंस की नाराजगी बढ़ती चली गई. इसकी वजह ये है कि स्टेडियम में एंट्री, बैठने की व्यवस्था और मेसी विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली. 

व्यवस्था की कमी के कारण हंगामा

फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी को करीब से देख पाएंगे. जैसे-जैसे प्रोग्राम आगे बढ़ा, फैंस को लगा कि उन्हें मेसी को करीब से देखना ते दूर, उनकी एक झलक तक नहीं मिल सकेगी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. 

फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ दिए. स्टेडियम के अंदर बोतलें फेंकीं और कुर्सियां भी तोड़कर फेंकीं. स्टेडियम के अंदर विरोध के बाद स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी. ये देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा. अफरा-तफरी देखते हुए अन्य वीवीआईपी के साथ ही मेसी को भी ग्राउंड से बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार, स्टेडियम के अंदर मेसी 10 मिनट से भी कम समय तक ही रुक सके. 

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली मेसी की झलक

इसके बाद फैंस में निराशा देखने को मिली. फैंस घंटों इंतजार के बाद भी अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी को देख तक नहीं पाए. इस हंगामे के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से इनके वीडियो वायरल हुए. इन वीडियो में गुस्से में फैंस द्वारा किए गए हंगामे की झलक दिखीं. फैंस ने इसके लिए काफी नाराजगी जाहिर की. फैंस ने कहा कि मेसी ग्राउंड में 5 मिनट से भी कम समय के लिए आए, इसके कारण ये हंगामा हुआ. 

ममता बनर्जी ने कोलकाता घटना पर मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लियोनल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगी है. ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में मेसी के इवेंट में मिसमैनेजमेंट देखकर झटका लगा, घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है. 

MORE NEWS