सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नीतू बिष्ट के साथ छेड़खानी का बड़ा मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय डीएनडी फ्लाईओवर से परी चौक तक करीब 27 किमी. तक कार सवार युवकों ने उनकी BMW का पीछा किया, जिससे वह डर गईं. नीतू अपने घर जा रही थीं.
नीतू बिष्ट एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5.1 मिलियन फॉलोवर हैं.
घटना का पूरा विवरण
घटना चार दिन पहले यानी 26 जनवरी के आसपास की बताई जा रही है. नीतू अपनी BMW से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा अपने घर लौट रही थीं. बीच रास्ते पर जब वो डीएनडी फ्लाईओवर पर पहुंचीं तो एक कार उनका पीछा करने लगी. उस कार में कुछ युवक बैठे थे. उन युवकों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई बार नीतू को ओवरटेक करने की कोशिश की और अभद्र इशारे करने लगे. ये सिलसिला परी चौक तक चलता रहा. इस घटना से नीतू बेहद डर गईं और उन्होंने अपने पति लखन रावत को कॉल किया. कॉल करने के 15 मिनट बाद उनके पति घटनास्थल पर पहुंच गए. उनके पति लखन ने तुरंत नॉलेज पार्क थाने को इस घटना की सूचना दी, हालांकि पीड़िता ने इसकी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई.
पति का सोशल मीडिया पोस्ट
इस घटना के बाद पीड़िता के पति लखन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. लखन के भी इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर हैं. उन्होंने कहा कि अगर बड़ी पहचान वाली महिला के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम महिलाओं की क्या स्थिति होगी? वीडियो में उन्होंने कहा कि पूरे रास्ते पर पुलिस की उपस्थिति कहीं नहीं थी. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर लोगों ने कई सवाल उठाये.
पुलिस का पक्ष
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों कारों के बीच टक्कर हुई, जिससे विवाद बढ़ गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत करके आपसी समझौता कराया गया. आरोपियों ने माफी मांगी, जिसके बाद पीड़िता पक्ष ने कोई लिखित पुलिस कार्रवाई नहीं कराई.