Live
Search

 

Home > Posts tagged "Hazel Keech Video"
Tag:

Hazel Keech Video

More News

Home > Posts tagged "Hazel Keech Video"

‘अब युवी की तो छुट्टी’, युवराज के हर जगह दिखने पर भड़कीं वाइफ हेजल कीच, वीडियो में जमकर लगाई क्लास

Hazel Keech Video: मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेजल अपने पति युवराज सिंह पर मजाकिया अंदाज में गुस्सा जाहिर कर रही हैं.

Mobile Ads 1x1

Hazel Keech Video: भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह से शादी रचाई है. हेजल कीच और युवराज सिंह की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. शादी के बाद हेजल कीच एक्टिंग करते हुए काफी कम नजर आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हेजल कीच स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. बीते दिनों हेजल कीच अपने पति युवराज सिंह के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंची थी. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह युवराज सिंह को डांट लगाती हुई नजर आईं. हेजल कीच ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया. इस वीडियो में हेजल कीच ने कहा, ‘मैं जहां भी जाती हूं यवी नजर आता है। आगे-पीछे हर जगह। अब युवी की तो छुट्टी।’ दरअसल, युवराज सिंह अक्सर हेजल के आसपास नजर आते हैं. इससे हेजल कीच उनसे नाराज हो गई. हालांकि हेजल कीच ने यह वीडियो सिर्फ मजाक में बनाया है, जो सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवराज पर क्यों भड़की हेजल?

हेजल कीच ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर नाराजगी का भाव है. वह अपने पति युवराज सिंह के लिए कहती हैं कि ‘बहुत हो गया यार, अब युवी की तो छुट्टी’. हेजल कीच ने इस बात मजाकिया अंदाज में नाराजगी जाहिर जताई कि युवराज सिंह हर जगह उनके आगे-पीछे नजर आते हैं. अब इस वीडियो पर फैंस का भी जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहा है. कुछ फैंस ने लिखा कि युवराज सिंह जैसे क्रिकेट स्टार भी पत्नी की डांट से नहीं बच पाते हैं.

2016 में हुई थी शादी

युवराज सिंह और हेजल कीच की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी की तरह है. उन दोनों की शादी नवंबर 2016 में हुई थी. उनकी शादी को लगभग 10 हो चुके हैं, लेकिन उनके बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ. हेजल और युवराज 2 बच्चों के माता पिता हैं. हेजल कीच अपने पति युवराज सिंह से बहुत लुटाती हैं. बीते दिनों हेजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर युवराज सिंह की खूब तारीफ की थी. बता दें कि हेजल कीच कई भारतीय धारावाहिकों और फिल्मो में काम किया है। खासकर बॉडीगार्ड फिल्म में अपने काम के लिए वह काफी फेमस हुईं.

MORE NEWS