Hyundai Cars with Best Features: देश नहीं बल्कि दुनियाभर में ज्यादातर गाड़ियां अपने लुक्स और फीचर्स पर बिकती हैं. कुछ लोग माइलेज से समझौता कर लेते हैं, लेकिन कार में फीचर्स की कमी होने पर कार खरीदना पसंद नहीं करते हैं. अगर आप भी टेक्नोलॉजी लवर हैं और कम कीमत में अच्छे लुक्स और फीचर्स वाली कार लेना चाहते हैं तो निश्तितौर पर हुंडई की ओर जा सकते हैं. मारुति की कुछ कारें जैसे i20, ऑरा साथ ही साथ वेन्यू में आपको महंगी कारों जैसे ही फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इन कारों की कीमत सामान्य हैं, लेकिन इनके बेस वैरिएंट्स से ही इनमें काफी अच्छे-खासे फीचर्स देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं हुंडई की एडवांस फीचर्स गाड़ियों के बारे में.
हुंडई की एडवांस फीचर कारें
1. हुंडई i20
बड़ी एसयूवीस की तरह ही हैचबैक कारों में i20 ने लुक्स और फीचर्स के दम पर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. लोग i20 के फीचर्स के साथ-साथ उसकी कीमत को देखते हुए खुद को गाड़ी लेने से नहीं रोक पाते हैं. 6.87 लाख की कीमत से शरू होने वाली यह कार कुल 10.57 लाख तक जाती है.
2. वेन्यू
अगर आप कम कीमत में कॉम्पैक्ट एसयूवी लेना चाहते हैं, जिसमें फीचर्स की भी कोई कमी न हो तो वेन्यू आपके लिए एक सटीक कार रहने वाली है. वेन्यू के बेस वैरिएंट से ही आपको चारों पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही साथ 2 एयर बैग्स देखने को मिलते हैं. इसमें आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. इसके साथ ही बेस मॉडल में ही आपको की लेस एंट्री भी मिलती है. पेट्रोल में बेस वैरिएंट की कीमत 8 लाख रुपये है.
3. ऑरा
इस कार का बेस वैरिएंट यानि ऑरा ई आपको 6 लाख रुपये की कीमत में देखने को मिलता है. इसके साथ ही इस कार में फीचर्स की भी भरमार है. ऑरा आपको ई मॉडल से ही रियर पार्किंग सेन्सर्स देने के साथ-साथ 6 एयरबैग्स और एंटी-लॉकिंग ब्रेक सिस्टम देती है.
4. एक्सटर
हुंडई की एक्सटक कार को सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कहा जाता है. यह गाड़ी भी बेस मॉडल से ही आपको अच्छे फीचर्स देती है. इस कार का बेस वैरिएंट ईएक्स आपको 5.68 लाख की एक्स-शोरूम प्राइज पर देखने को मिलता है.