Live
Search

 

Home > Posts tagged "India born New Zealand player"
Tag:

India born New Zealand player

More News

Home > Posts tagged "India born New Zealand player"

चेन्नई में जन्मा, फिर न्यूजीलैंड पहुंचा, अब भारत के खिलाफ खेलने को तैयार, जानिए कौन है ये खिलाड़ी?

आदित्य अशोक भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वनडे टीम में शामिल किए गए हैं. आदित्य अब तक 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं. देखना होगा कि भारत के खिलाफ पहले मैच में उन्हें मौका मिलता है या फिर नहीं.

Mobile Ads 1x1
Who is Adithya Ashok: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. न्यूजीलैंड की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसका जन्म तो भारत में हुआ लेकिन वह न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है. हम बात कर रहे आदित्य अशोक के बारे में जो  न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के उभरते हुए लेग स्पिन गेंदबाज हैं. उनका जन्म 29 अक्टूबर 1998 को चेन्नई, भारत में हुआ था. कम उम्र में ही आदित्य अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए. जिसके बाद उन्होंने वहीं से ट्रेनिंग शुरू की. 
बचपन में ही उन्हें क्रिकेट से गहरा लगाव हो था और उनका सपना था कि वह आगे चलकर एक बेहरीन क्रिकेटर बने. उन्होंने क्लब क्रिकेट में कड़ी मेहनत की और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनानी शुरू की. लेग 
लगातार मेहनत करने के बाद आदित्य को न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ऑकलैंड से खेलने का मौका मिला. खास तौर पर सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी भूमिका बेहद प्रभावी रही.

2023 में किया था डेब्यू

उनकी मेहनत का बड़ा परिणाम तब सामने आया जब उन्हें 2023 में न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में जगह मिली. आदित्य अशोक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 दिसंबर 2003 को खेला था. जिसमें उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 1 विकेट अपने नाम किए थे और 63 रन दिए थे. अब तक आदित्य ने न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं.

क्या भारत के खिलाफ मिलेगा मौका?

आदित्य अशोक को न्यूज़ीलैंड के भविष्य के प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ों में माना जा रहा है. अब देखना होगा कि आदित्य को पहले वनडे में मौका मिलता है या फिर नहीं. अगर मौका मिलता भी है तो यह देखना होगा कि उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में कैसा होता है. बता दें कि आदित्य साल 2020 में न्यूजीलैंड की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा थे. 

MORE NEWS