Live
Search

 

Home > Posts tagged "India T20I dressing room video viral"
Tag:

India T20I dressing room video viral

More News

Home > Posts tagged "India T20I dressing room video viral"

Hardik-Gambhir Dressing Room Video: ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ? पांड्या-गंभीर की ‘सीरियस बातचीत’ ने मचाया बवाल, देखें वीडियो

Hardik Pandya animated chat Gambhir: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें गंभीर और पांड्या गहन चर्चा में दिखे. बिना आवाज़ के इस फुटेज ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया - क्या टीम इंडिया के अंदर कुछ सही नहीं चल रहा?

Mobile Ads 1x1

IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में भारत की हार सेसिर्फ सीरीज़ बराबर हुई, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर भी गेम के सबसे छोटे फॉर्मेट में सुर्खियों में आ गए. हार के बाद, भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर के विज़ुअल्स सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलने लगे. क्लिप में गंभीर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ एक गंभीर चर्चा करते हुए दिखे. हालांकि वीडियो में साफ़ आवाज़ नहीं है और बातचीत के सही शब्द कन्फर्म नहीं किए जा सकते, लेकिन दोनों की बॉडी लैंग्वेज ने तुरंत ऑनलाइन बहस छेड़ दी कि क्या गलत हुआ होगा.

फुटेज के समय ने जांच को और बढ़ा दिया है. भारत पूरे चेज़ के दौरान संघर्ष करता रहा और 215 रनों के मुश्किल टारगेट का पीछा करते हुए कभी भी सही मोमेंटम हासिल नहीं कर पाया. पांड्या ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए, ऐसे समय में जब टीम को उनसे गियर बदलने की ज़रूरत थी. तेज़ी कभी नहीं आई, बड़े शॉट नहीं लगे, और पारी स्थिति के हिसाब से काफी देर तक धीमी गति से चलती रही.

यहां देखें फुटेज



पांड्या के कटक के प्रदर्शन से बिल्कुल अलग

यह प्रदर्शन कटक में पहले मैच के बिल्कुल उलट था, जहां पांड्या ने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए थे, अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया था और प्लेयर ऑफमैच का अवॉर्ड जीता था. दो मैचों में एक ही खिलाड़ी के दो बहुत अलग रूप देखने को मिले और, बदले में, भारत के बैटिंग अप्रोच में इनकंसिस्टेंसी को उजागर किया.

गौतम गंभीर पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

इस अंतर ने स्वाभाविक रूप से ध्यान फिर से गंभीर पर खींच लिया है. कोचिंग का मूल्यांकन जीत और हार से परे होता है और अक्सर इस बात पर फोकस होता है कि क्या टीम के पास कोई साफ़, दोहराने योग्य प्लान है. जब T20 मैच में भारत की लय बिगड़ती है, तो जानेपहचाने सवाल तुरंत सामने आते हैं. टीम इस फॉर्मेट में शुभमन गिल के साथ क्यों बनी हुई है? हाई प्रेशर चेज़ के दौरान अहम नंबर तीन पोजीशन पर अक्षर पटेल को बैटिंग कराने के पीछे क्या वजह थी? क्या टीम सही दिशा में जा रही है, जबकि वर्ल्ड कप बस कुछ ही महीने दूर है? इस बात पर भी चर्चा बढ़ रही है कि क्या मिडिल ऑर्डर को ऐसी भूमिकाएं दी जा रही हैं जो उनकी नेचुरल ताकत से मेल नहीं खातीं.

एक बड़ी हार, जिसके तुरंत बाद ड्रेसिंग रूम में बातचीत का वीडियो सामने आया, उसने इस जांच को और तेज़ कर दिया है.

धर्मशाला मुकाबले से पहले भारत रीग्रुप करने की तैयारी में

साउथ अफ्रीका सीरीज़ अब 1-1 से बराबर होने के बाद, भारत रीग्रुप होकर तेज़ी से जवाब देना चाहेगा. बाइलेटरल सीरीज़ का अगला मैच धर्मशाला में खेला जाना है, जहां गौतम गंभीर की अगुवाई वाली मैनेजमेंट टीम कमियों को पहचानकर उन्हें दूर करने पर ध्यान देगी. भूमिकाओं और काम करने के तरीके में स्पष्टता सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी होगा, क्योंकि भारत T20 वर्ल्ड कप 2026 की अपनी तैयारियों को सही रास्ते पर रखना चाहता है.

MORE NEWS