Live
Search

 

Home > Posts tagged "India U19 vs South Africa U19"
Tag:

India U19 vs South Africa U19

More News

Home > Posts tagged "India U19 vs South Africa U19"

वैभव सूर्यवंशी की वार्निंग! U19 विश्व कप से पहले ठोकी सेंचुरी, साउथ अफ्रीका को धोया

भारत के अंडर-19 कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार (7 जनवरी) को दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोकी.

Mobile Ads 1x1
Vaibhav Suryavanshi Century: भारत और साउथ अफ्रीका (India U19 vs SA19) के बीच खेले जा रहे यूथ वनडे के तीसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का शानदार शतक देखने को मिला.  भारत के अंडर-19 कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार (7 जनवरी) को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जारी तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 74 गेंदों पर 127 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अंडर 19 विश्व कप से पहले वैभव ने वार्निंग दे दी है. वह अंडर 19 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा कप्तान भी बन गए हैं.
बेनोनी में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका वैभव ने भरपूर फायदा उठाया और मेजबान गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. भारतीय पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के जड़े. सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में केवल 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे.

दूसरे मैच में भी खेली थी विस्फोटक पारी

इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज के साथ पहले विकेट के लिए 227 रनों की विशाल साझेदारी की.  एरॉन जॉर्ज ने भी इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कुल 118 रन ठोक दिए. इसके अलावा
5 जनवरी को खेले गए दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 छक्के शामिल थे.  उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी.

अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत का पहला मैच 15 जनवरी को

पांच बार की चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश से होगा.  भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में अमेरिका के खिलाफ करेगा.

MORE NEWS