Live
Search

 

Home > Posts tagged "India-Venezuela relations"
Tag:

India-Venezuela relations

More News

Home > Posts tagged "India-Venezuela relations"

India-Venezuela Relation: भारत-वेनेजुएला रिश्तों को नई ऊंचाई! पीएम मोदी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी से की अहम बात

India-Venezuela Relation: शुक्रवार को पीएम मोदी ने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से बात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने पर सहमति जताई है.

Mobile Ads 1x1
India-Venezuela Relation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज (Acting President of Venezuela Ms. Delcy Rodríguez) से बात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने पर सहमति जताई, ताकि रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने X पर पोस्ट शेयर कर साझा की.

पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट

शुक्रवार को X पर एक पोस्ट में डिटेल्स शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति, सुश्री डेल्सी रोड्रिग्ज से बात की. हम सभी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने और बढ़ाने पर सहमत हुए, ताकि आने वाले सालों में भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके.

वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद हुई बातचीत

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत इस महीने की शुरुआत में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद हुई है. 4 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “गहरी चिंता” का मामला बताया था और कहा था कि बदलती स्थिति पर करीब से नज़र रखी जा रही है.

बयान में आगे कहा गया था कि भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दोहराता है. हम सभी संबंधित पक्षों से शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने का आग्रह करते हैं, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे. कराकस में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और सभी संभव सहायता देना जारी रखेगा.

अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के प्रति वफादार है जनता

अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में वेनेजुएला की सेना और पुलिस बलों ने अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के प्रति सार्वजनिक रूप से अपनी वफादारी जताई है, जिससे पूर्व राष्ट्रपति मादुरो को नाटकीय ढंग से हटाए जाने के बाद सत्ता पर उनकी पकड़ मजबूत हुई है.

यह वफादारी 28 जनवरी को कराकस में बोलिवेरियन सेना की मिलिट्री अकादमी में आयोजित एक समारोह के दौरान घोषित की गई, जहां वरिष्ठ रक्षा और सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का समर्थन किया. रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो ने ज़ोरदार घोषणा करते हुए कहा कि हम पूरी वफादारी और अधीनता की कसम खाते हैं.  उन्होंने रोड्रिग्ज को प्रतीकात्मक सैन्य प्रतीक चिन्ह भेंट किए, जो कमांडर-इन-चीफ के रूप में उनके अधिकार को सशस्त्र बलों की मान्यता को दर्शाता है.

MORE NEWS