Republic Day Parade 2026 Kartavya Path Highlighs: आज कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड ना केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन थी, बल्कि आधुनिक और सांस्कृतिक भारत की एक ऐसी झलक थी जिसे लोग बरसों तक याद रखेंगे, आसमान में गरजते लड़ाकू विमानों के 'फ्लाईपास्ट' से लेकर जमीन पर कदमताल करते जांबाज सैनिकों तक, हर नजारा अद्भुत था,परेड में 'नारी शक्ति', देश की बढ़ती तकनीकी ताकत और विभिन्न राज्यों की रंगारंग झांकियों ने एक ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीवाने हो गए, यह प्रदर्शन इस बात का गवाह बना कि भारत अपनी विरासत को सहेजते हुए भविष्य की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है, अनुशासन और रोमांच का यह मेल हर देशवासी के दिल में देशभक्ति का नया जोश भर गया.