New Crime Thriller Series Taskaree Launch: क्राइम और सस्पेंस प्रेमियों के लिए एक नई सीरीज 'Taskaree: The Smuggler's Web' लॉन्च हो चुकी है, यह कहानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात भारतीय कस्टम अधिकारियों (Indian Customs Service) की है, अर्जुन मीणा (Emraan Hashmi) और प्रकाश कुमार (Anurag Sinha) की टीम मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग किंग 'बड़ा चौधरी' के राज को खत्म करने की कोशिश करती है, इस सीरीज की शूटिंग बैंकॉक, मिलान और अदीस अबाबा जैसी शानदार लोकेशंस पर हुई है, जो इसे एक इंटरनेशनल लेवल का क्राइम थ्रिलर बनाती है.