Surat Cyber Fraud Rs 1550 Crore: सूरत (Surat) के उधना पुलिस स्टेशन में ₹1550 करोड़ के एक विशाल अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है, यह गिरोह भोले-भले लोगों को लालच देकर उनके नाम पर करंट अकाउंट और सिम कार्ड लेता था, जिन्हें बाद में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों को किराए पर दे दिया जाता था, इस पैसे को बड़ी चालाकी से 'USDT' (क्रिप्टोकरेंसी) में बदला जाता था, पुलिस ने इस मामले में अब्दुल रब सुतारिया और अमित चोकसी समेत चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से ₹1.92 करोड़ कैश, भारी मात्रा में सोना-चांदी, कच्चे हीरे और नोट गिनने की मशीनें बरामद हुई हैं, पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 25 आरोपियों के खिलाफ 1.5 लाख पन्नों की विशाल चार्जशीट दाखिल की है.