Jasmine Sandlas New Song Desert Shoot: जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) एक बार फिर अपने नए गाने के साथ चर्चा में आ गई हैं और इस बार उन्होंने अपनी शूटिंग के लिए एक बहुत ही अलग जगह चुनी है, जैस्मीन ने अपने इस गाने की शूटिंग तपते हुए रेगिस्तान (Desert) में की है, जहां दूर-दूर तक सिर्फ रेत ही रेत नजर आ रही है, इस तपती गर्मी में भी जैस्मीन का स्वैग और उनका अंदाज जरा भी कम नहीं हुआ, उन्होंने रेत के टीलों पर खड़े होकर ऐसे जलवे बिखेरे हैं कि देखने वाले दंग रह गए, वीडियो में जैस्मीन का लुक बहुत ही स्टाइलिश और बोल्ड है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि जैस्मीन ने इतनी मुश्किल जगह पर इतनी खूबसूरती से शूटिंग पूरी की.