Bill Gates: दिवंगत यौन अपराधी फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन की फाइलों को एक बार फिर से सार्वजनिक किया गया है. इसके खुलासों ने एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर हलचल बढ़ा दी है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं.
क्या है मामला?
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी की गई फाइलों में कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स ऐसे मौजूद हैं जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि बिल गेट्स ने रूसी महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे और उसके बाद एक यौन संचारित रोग यानी एसटीडी से संक्रमित हो गए थे. हालांकि, बिल गेट्स के प्रवक्ता ने इन आरोपों को पूरी तरह आधारहीन और काल्पनिक बताया है.
रूसी महिलाओं के साथ संबंध
‘द सन’ और ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 के जुलाई महिनों के कुछ ईमेल के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिसे एपस्टीन ने स्वंय को भेजा हुआ है. उसमें यह साफ-साफ बताया गया है कि बिल गेट्स रूसी महिलाओं के साथ संबंध बनाते हैं जिसकी वजह से उन्हें एसटीडी रोग हो जाता है. ऐसे में एपस्टीन का कहना है कि बिल गेट्स ने उससे ऐसी एंटीबायोटिक्स दवाइयां मांगी थीं, जो वह अपनी पत्नी को उन्हें बताए बिना दे सकें. यहां यह भी आरोप लगाया गया है कि बिल गेट्स ने एपस्टीन से इन बातों से संबंधित मैसेज को डिलीट करने का अनुरोध किया था.
बिल गेट्स का बयान
बिल गेट्स ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया है. उनके प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया है कि ये दावा पूरी तरह निराधार और झूठे हैं. यह गलत दावे एपस्टीन की नाराजगी को सामने लाते हैं कि बिल गेट्स से उनका रिस्ता समाप्त हो गया है और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बिल गेट्स ने पहले भी एपस्टीन से जुड़ने की गलती बताई थी.