Live
Search

 

Home > Posts tagged "jiotag"
Tag:

jiotag

More News

Home > Posts tagged "jiotag"

दादी के हार में छिपा GPS ट्रैकर! पोते की ये हरकत बन गई चर्चा का विषय

मुंबई में एक लापता बुजुर्ग महिला को उसके पोते ने GPS ट्रैकर की मदद से ढूंढ निकाला. उसने अपनी दादी की सुरक्षा के लिए पहले ही उनके हार में एक GPS डिवाइस लगा दिया था, जिससे उन्हें ढूंढना बहुत आसान हो गया. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

Mobile Ads 1x1

मुंबई में एक पोते ने अपनी लापता दादी को नाटकीय तरीके से ढूंढ निकाला. पोते ने अपनी दादी को ढूंढने के लिए GPS ट्रैकर का इस्तेमाल किया. यह घटना दक्षिण मुंबई में हुई, जहां 3 दिसंबर की शाम को सायरा नाम की एक बुजुर्ग महिला हमेशा की तरह टहलने निकलीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं.
जानकारी के अनुसार, सेवरी इलाके में एक दोपहिया वाहन से टक्कर में महिला घायल हो गईं, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसी दौरान, सायरा के पोते वसीम को याद आया कि उसने अपनी दादी की सुरक्षा के लिए उनके हार में एक GPS ट्रैकर लगाया था.

दादी को कैसे ढूंढा गया

वसीम ने अपने मोबाइल फोन पर GPS खोला और लोकेशन ट्रैक की. लोकेशन पर परेल में एक प्राइवेट अस्पताल दिखा. परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा, जहां सायरा भर्ती थीं. इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

मिनी GPS ट्रैकर्स की बढ़ती लोकप्रियता

आजकल, बाजार में कई तरह के मिनी GPS ट्रैकर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें बुजुर्गों, बच्चों, पालतू जानवरों, वाहनों, बैग आदि से जोड़ा जा सकता है. देश में कई कंपनियां पहनने योग्य GPS ट्रैकर्स बेच रही हैं. इन्हें हार की तरह भी पहना जा सकता है. बाजार में कई लोकप्रिय विकल्प उपलब्ध हैं.

 कितनी है कीमत 

ये ट्रैकर्स बहुत ही किफायती कीमत पर मिलते हैं. आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से 1000 से 4000 रुपये के बीच खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने परिवार के सदस्यों को ट्रैक कर सकते हैं, और अपनी ज़रूरी चीज़ों, वॉलेट और कार पर भी नज़र रख सकते हैं.

MORE NEWS