Akshay Kumar Convoy Accident: मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार रात करीब 9 बजे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के काफिले के साथ एक भीषण सड़क हादसा हुआ, अक्षय कुमार और पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे, तभी उनके घर के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सीधे अक्षय के काफिले की एस्कॉर्ट कार (Innova) से जा टकराया, ,राहत की बड़ी बात यह रही कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, अक्षय कुमार उसमें मौजूद नहीं थे, वे अपनी पत्नी के साथ अगली गाड़ी में सवार थे, उनकी कार को भी हल्का झटका लगा, लेकिन वे सुरक्षित हैं, इस हादसे में ऑटो ड्राइवर और उसमें बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.