Kashmir Train Viral Video: कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. सर्दियों में कश्मीर की बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दुनिया भर के लाखों शैलानी जाते हैं. इन दिनों कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. कश्मीर कितना खूबसूरत है इसका अंदाजा एक सोशल मीडिया वायरल वीडियो से लगा सकते हैं, जिसे देखकर आपकी भी मन कश्मीर घूमने का करने लगेगा. यह वायरल वीडियो एक ट्रेन के लोको पायलट केबिन से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें कश्मीर की सूबसूरती को साफ देखा जा सकता है, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
क्या है वायरल वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कश्मीर की बर्फ से ढकी घाटियों के बीच से एक ट्रेन गुजरी जिसके बाहर अद्भुत दृश्य दिखा रहा है. सामने से देखने पर नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रेन बर्फ से ढकी पटरियों पर तेजी से आगे बढ़ती हुई दिखती है. चारों ओर की प्राकृतिक सुंदरता लोगों का मन मोहने का काम कर रहा है.
Train gliding through the frozen beauty of Kashmir Valley ❄️🔥 pic.twitter.com/rCXvYD5kwT
— Trains of India 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) January 29, 2026
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर दी तो कई यूजर्स ने इस जगह का प्रचार करने का सबसे अच्छा तरीका बताया. एक यूजर ने इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह दृश्य स्विट्जरलैंड जैसा लगता है, मगर यह हमारा भारत है.’ कुछ लोग इसे ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ कह रहे हैं.
कैसा है कश्मीर का मौसम?
कश्मीर के मौसम की बात की जाए, तो आज 30 नवंबर को यहां अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना रही. वहीं, हवा में नमी 31 प्रतिशत दर्ज की गई है और वायुमंडलीय दबाव 1020 के आसपास बना हुआ है. इसी मौसम में पर्यटक कश्मीर घूमने का प्लान बनाया करते हैं.