6
Kolkata Fire Tragedy Missing Workers Anandpur: कोलकाता के आनंदपुर इलाके में सुबह करीब 3 बजे एक ऐसी आग लगी जिसने देखते ही देखते सब कुछ राख कर दिया, जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब कई गोदामों में रखे ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली और वहां सो रहे मजदूरों को भागने तक का मौका नहीं मिला, अब तक 21 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 23 लोग अब भी लापता हैं—डर है कि मरने वालों का आंकड़ा 44 तक पहुंच सकता है, शुरुआत में चर्चा थी कि यह ‘Wow! Momo’ का गोदाम है, लेकिन कंपनी ने इसे पूरी तरह नकार दिया है, अब सवाल यह है कि बिना सुरक्षा नियमों के ये गोदाम किसके इशारे पर चल रहे थे? क्या उन 23 लापता लोगों का कोई सुराग कभी मिल पाएगा या वे इस मलबे के राज के साथ ही दफन हो गए?