Live
Search

 

Home > Posts tagged "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler 31 anuary 2026"
Tag:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler 31 anuary 2026

More News

Home > Posts tagged "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler 31 anuary 2026"

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: फिर से शादी करेगी परी, सीरियल में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट! तुलसी का बड़ा फैसला हिलाकर रख देगा विरानी परिवार!

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ड्रामे का फुल तड़का लगने वाला है. 31 जनवरी के एपिसोड में तुलसी-मिहिर परी के साथ खड़े होंगे. अपकमिंग प्रोमो के अनुसार परी-अजय एक बार फिर से हाथ थामेंगे. वहीं दूसरी ओर मिहिर का भयानक एक्सीडेंट हो जाता है.

Mobile Ads 1x1

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler 31 anuary 2026: स्टार प्लस पर स्मृति ईरानी के फेमस किरदार तुलसी का धमाल जारी है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में भावनाओं का ऐसा तूफ़ान आने वाला है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. 
परी के जीवन में फिर नया मोड़ आने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि परी अपने एक्स हसबैंड अजय के साथ दोबारा शादी के बंधन में बंध सकती हैं. 

परी की बिगड़ी जिंदगी: रणविजय से तलाक, अजय की एंट्री!

परी रणविजय के चक्रव्यूह में फंसी हुई है. इसी बीच परी का एक्स हसबैंड अजय सीरियल में धमाकेदार वापसी करेगा. तलाक की कगार पर खड़ी परी अब रणविजय को पीछे छोड़ अजय संग नई शुरुआत करेगी. 31 जनवरी 2026 के एपिसोड में परी अजय से शादी कर अपनी बिगड़ी जिंदगी संवारेगी. लेकिन सवाल ये है कि क्या अजय का परिवार परी को माफ कर पाएगा? 

तुलसी का इमोशनल फैसला: करवाएगी बहू की दोबारा शादी!

तुलसी विरानी, जो हमेशा परिवार जोड़ने वाली सास बनीं, अब परी के लिए बड़ा कदम उठाएंगी. मिहिर के साथ मिलकर तुलसी परी-अजय की शादी करवाने का प्लान बनाएंगी. इस हाई वोल्टेज ड्रामे में तुलसी कहेंगी, “परी को खुश देखना मेरा फर्ज है!” लेकिन रणविजय की धमकी और गरिमा की कस्टडी केस से उलझन बढ़ सकती है. इस दौरान परी का दिल भी तुलसी के लिए पिघलता है.  

गौतम की जीत से तुलसी सदमे में, मिहिर का एक्सीडेंट 

ट्रैक में गौतम (सुमित सचदेव) की जीत तुलसी और विरानी परिवार को हिला देगी. गौतम की जीत से तुलसी को बड़ा झटका लगेगा. इधर मिहिर को पता चलता है कि उसकी कंपनी बड़े खतरे में है, जिसके बाद वो बहुत सारी शराब पी लेता है.   
इसके बाद मिहिर का भयानक एक्सीडेंट हो जाता है. एक्सीडेंट की खबर मिलते ही तुलसी अस्पताल भागती है. इसी बीच नोयना तुलसी को नीचा दिखाने के लिए चालें चलेगी. वहीं दूसरी ओर परी अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़पेगी. 

रणविजय करेगा ब्लैकमेल, अजय बनेगा सपोर्ट!

रणविजय गारिमा कस्टडी केस में परी को धमकाएगा, लेकिन अजय परी के सपोर्ट में आ खड़ा होगा. रणविजय परी को ब्लैकमेल करेगा, लेकिन अजय उसकी ढाल बनकर रक्षा करेगा. वहीं दूसरी ओर गायत्री परी को तुलसी के खिलाफ भड़काएगी.
कुल मिलाकर सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. 31 जनवरी के एपिसोड में तुलसी-मिहिर परी के साथ खड़े होंगे. अपकमिंग प्रोमो के अनुसार परी-अजय एक बार फिर से हाथ थामेंगे. लेकिन अजय का परिवार परी को माफ करेगा या दोनों का रिश्ता फिर से टूटेगा? 

MORE NEWS