MS Dhoni Car Cigarette Box Video Controversy: इंडियन क्रिकेट के दिग्गज और फिटनेस आइकन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके खेल या फिटनेस नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो क्लिप है, इस क्लिप में सड़क पर तेजी से दौड़ती धोनी की कार दिखाई देती है और उसके अंदर रखा कुछ सामान देखकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने अलग-अलग तरह की बातें बनानी शुरू कर दीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि कार के अंदर दिख रहा सामान “नशे से जुड़ा” हुआ है, जबकि कई फैंस ने तुरंत इस पर सफाई दी और कहा कि यह गलतफहमी और अफवाह है, धोनी को लंबे समय से एक अनुशासित, फिट और साफ-सुथरी छवि वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है, फैंस के सवाल उठ रहे है की अगर वह सिगग्रेट की डब्बी धोनी की नहीं थी तो उनकी कार में कैसे आयी, अगर धोनी नशीली चीजों का सेवन नहीं करते तो उनकी गाड़ी में वह डिब्बी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) के पास क्यों है?