5
Save The Date Amrit Udyan 2026: हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘अमृत उद्यान’ (मुगल गार्डन) आम जनता के लिए खुलने जा रहा है, 1 फरवरी 2026 से यह फूलों का मैदान पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगा, यहां आपको नीले, काले और हरे रंग के रेयर गुलाबों के साथ-साथ नीदरलैंड के मशहूर ट्यूलिप के अतरंगी रंग देखने को मिलेंगे, यह किसी सपनों के महल जैसा अनुभव होता है जहां चारों तरफ खुशबू और रंग बिखरे होते हैं, आप यहां की सैर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, सोमवार को छोड़कर यह पूरे हफ्ते खुला रहेगा, ताकि आप प्रकृति के इन खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकें.