नई दिल्ली. विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) 2026 अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे फाइनल में जगह पक्की कर ली है, वहीं बाकी दो प्लेऑफ स्पॉट्स के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले अब ‘करो या मरो’ की स्थिति में बदल चुके हैं.
पूरे सीजन में शानदार लय में दिखी RCB ने 8 मैचों में 12 अंक जुटाकर टेबल में पहला स्थान हासिल किया और नेट रन रेट के मामले में भी बाकी टीमों से काफी आगे है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन ने उन्हें बेफिक्र बना दिया है, जबकि अन्य टीमें गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स क्वालिफिकेशन की जंग में उलझी हुई हैं.
दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात जायंट्स के पास सबसे आसान रास्ता है. अगर वे अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हरा देती हैं, तो 10 अंकों के साथ उनका प्लेऑफ टिकट पक्का हो जाएगा. हालांकि उनकी माइनस नेट रन रेट हार की स्थिति में मुश्किलें बढ़ा सकती है.
मुंबई- दिल्ली के 6 अंक
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों के छह-छह अंक हैं और दोनों के पास क्वालिफाई करने का सुनहरा मौका है. मुंबई अगर गुजरात को हराती है तो बेहतर नेट रन रेट के कारण उनकी दावेदारी मजबूत हो जाएगी. वहीं दिल्ली को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ जीत लगभग प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.
यूपी की हालत खराब
यूपी वॉरियर्ज की उम्मीदें अब केवल गणितीय रूप से बची हैं. उन्हें न सिर्फ बड़ा अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अन्य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसे में लीग स्टेज का आखिरी दौर पूरी तरह रोमांच से भरा रहने वाला है. RCB भले ही फाइनल में पहुंच चुकी हो, लेकिन असली ड्रामा अब इस बात का है कि आखिर कौन सी दो टीमें प्लेऑफ की आखिरी टिकट हासिल करेंगी.