Live
Search

 

Home > Posts tagged "mumbai politics"
Tag:

mumbai politics

More News

Home > Posts tagged "mumbai politics"

कब होंगे BMC Election 2026 के चुनाव, तारीख और समय समेत यहां जानें पूरा शेड्यूल?

BMC Election 2026: बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. यहां पर आपके लिए चुनाव से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताया गया है. कब चुनाव होंगे, कब तक चलेंगे जैसे सवालों के जवाब यहां पर दिए गए हैं.

Mobile Ads 1x1

BMC Election 2026: बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनाव 2026 महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक इवेंट की तरह होने की उम्मीद है. क्योंकि, मुंबई के वोटर भारत की सबसे अमीर सिविक बॉडी को चलाने के लिए कॉर्पोरेटर चुनेंगे. तीन साल तक बिना चुनी हुई सिविक बॉडी के बाद मुंबई के लोग अब अपने लोकल प्रतिनिधियों को चुनेंगे.

BMC चुनाव 2026 वोटिंग की तारीख और पोल का समय

राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि BMC चुनाव 2026 के लिए वोटिंग 15 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मुंबई के सभी 227 वार्डों में होगी. इस चुनाव में महाराष्ट्र के 20 अन्य नगर निगम भी शामिल होंगे. इससे यह राज्य में सबसे बड़े सिविक चुनाव अभ्यासों में से एक बन जाएगा. अभी सभी पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार में लगी हुई हैं. कोई विकास तो कोई मराठी मानुष के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश में लगा है.

BMC चुनाव 2026 नतीजों की तारीख

BMC चुनाव 2026 के लिए वोटों की गिनती 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगी. सभी राजनीतिक दलों की निगाहें इस पर टिकी रहेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी पार्टी को लोगों का समर्थन मिलता है. जानकारी के अनुसार, BMC चुनावों में कुल 1,03,44,315 नागरिक वोट देने के योग्य हैं. इनमें से 55,16,707 पुरुष और 48,26,509 महिला वोटर हैं. साथ ही अन्य वोटरों की संख्या 1,099 है.

BMC चुनाव 2026 शेड्यूल

राज्य चुनाव आयोग ने BMC चुनाव 2026 के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है. चुनाव प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत नोटिफिकेशन जारी होने से होगी और नतीजों की घोषणा के साथ खत्म होगी. इन तारीखों पर डाले नजर…

  • नॉमिनेशन फाइलिंग शुरू: 23 दिसंबर, 2025
  • नॉमिनेशन की आखिरी तारीख: 30 दिसंबर, 2025
  • नॉमिनेशन की जांच: 31 दिसंबर, 2025
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख: 2 जनवरी, 2026
  • BMC वोटिंग की तारीख 2026: 15 जनवरी, 2026
  • वोटों की गिनती की तारीख: 16 जनवरी, 2026

महिलाओं के लिए आरक्षित कुल सीटों की संख्या (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग की महिलाओं सहित): 114 है. वहीं आचार संहिता लागू करने की बात की जाए तो यह राज्य चुनाव आयोग द्वारा सोमवार, 15 दिसंबर, 2025 को 29 नगर निगमों के चुनावों की घोषणा के बाद तुरंत प्रभाव से लागू कर दी जाएगी. MCC यानी आचार संहिता पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान लागू रहेगी और 16 जनवरी, 2026 को वोटों की गिनती पूरी होने तक जारी रहेगी. चुनाव परिणाम औपचारिक रूप से घोषित होने के बाद इसे हटा लिया जाएगा.

MORE NEWS