Priyanka Naagin 7 Dance Video: टीवी और म्यूजिक इवेंट की चकाचौंध के बीच हाल ही में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने ‘प्रोफेशनलिज्म’ की सारी परिभाषाओं पर सवाल खड़े कर दिए, मंच पर जब मशहूर सिंगर अपनी परफॉर्मेंस में पूरी जान लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एंट्री हुई ‘नागिन’ फेम प्रियंका की—और वो भी अपने पति के साथ, जैसे ही दोनों ने साथ में डांस फ्लोर पर कदम रखा, माहौल ही बदल गया, प्रियंका का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और उनके पति के साथ उनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं, नतीजा ये हुआ कि धुरंधर सिंगर के सुर भी उस पल फीके पड़ते नजर आए और पूरा फोकस स्टेज से हटकर इस स्टार कपल पर चला गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे भीड़ झूम उठी और तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया, फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं—“ये परफॉर्मेंस नहीं, जलवा था”, “प्रियंका जहां जाएं, लाइमलाइट खुद-ब-खुद पहुंच जाती है” और “पति के साथ उनकी बॉन्डिंग ही सबसे बड़ी हिट है” इस पूरे सीन ने साबित कर दिया कि कभी-कभी प्लान की गई परफॉर्मेंस से ज्यादा असरदार वो पल होते हैं.