Tanya Mittal Bold Statement: बिग बॉस 19 की दो जिगरी दोस्त तान्या मित्तल और नीलम गिरी इस वक्त फिर से चर्चा में आ गई हैं, हाल ही में बने शो 'The 50' में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नीलम गिरी भी शामिल हुई हैं, ऐसे में उनकी दोस्त तान्या से एक पैपराजी इवेंट के दौरान उनकी दोस्त नीलम गिरी के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा करारा जवाब दिया जिसने सबको हैरान कर दिया, दरअसल पैपराजी ने तान्या से पूछा कि क्या वह नीलम गिरी को 'द 50 शो' में देख रही हैं या उनके गेम पर कुछ कहना चाहेंगी? तभी तान्या ने बिना देर किए और काफी तीखे अंदाज में जवाब दिया, 'मैं सिर्फ वही शो देखती हूं जिसमें मैं खुद शामिल हूं, उनके इस एक जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, साथ ही फैन्स इसे तान्या का फालतू का 'घमंड' भी बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे उनका बेबाक अंदाज मानकर सही कहते भी नजर आए, आपको क्या लगता है, तान्या ने अपने काम से काम रखते हुए सही जवाब दिया या नहीं?