Drunk Girl New Year Celebration Helped By Cab Driver: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है, एक कैब ड्राइवर ने वीडियो खुद शूट किया बताया जा रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की नशे की हालत में है और पूरी तरह संतुलन खो चुकी है, वह कैब ड्राइवर से बार-बार कह रही है कि उसे सुरक्षित उसके घर छोड़ दिया जाए, लड़की की हालत देखकर साफ समझ आता है कि वह खुद को संभाल पाने की स्थिति में नहीं थी, वीडियो सामने आते ही यह आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और लोग कैब ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ना सिर्फ इंसानियत दिखाई, बल्कि पूरी जिम्मेदारी के साथ लड़की की मदद की और उसे सुरक्षित घर पहुंचाने का फैसला किया, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे समय में जब न्यू ईयर पार्टी के बाद कई तरह की लापरवाही देखने को मिलती है, तब इस कैब ड्राइवर का व्यवहार काबिले-तारीफ है, लोग इसे समाज के लिए एक पॉजिटिव एक्साम्प्ल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हर ड्राइवर को ऐसी ही समझदारी और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.