Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी हालिया वापसी के साथ ही एक बार फिर सभी का ध्यान खींच लिया है, सोशल मीडिया और टीवी अपडेट्स में वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में निया को उनके नए ‘Revenge’ मोड में देखा जा रहा है, जहां वह किसी भी चुनौती को खुलकर स्वीकार करती नजर आ रही हैं, कहा जा रहा है कि सेट पर उनके कदम रखते ही उन्होंने रिप्लेसमेंट का खेल शुरू कर दिया है, यानी नए कंटेस्टेंट्स या को-स्टार्स को चुनौती देने का मजेदार और थोड़ा शरारती अंदाज अपनाया, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं—“निया का गेम अब शुरू हो गया”, कौन बनेगा निया का शिकार?, और “वापसी के साथ ही स्टेज पर आग लगा दी” निया की स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट और थोड़ी ड्रामेटिक छवि हमेशा उनके फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र रही है, और इस बार भी उन्होंने साबित कर दिया कि उनका जलवा केवल कैमरे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सेट और सोशल मीडिया दोनों जगह बराबर छाया हुआ है, उनके इस मोड ने सेट पर माहौल बदल दिया है और सोशल मीडिया पर चर्चा और उत्सुकता की नई लहर खड़ी कर दी है, जिससे हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि अगला शिकार कौन होगा.