Live
Search

 

Home > Posts tagged "oppo reno price"
Tag:

oppo reno price

More News

Home > Posts tagged "oppo reno price"

OnePlus 15R vs OPPO Reno15 में से कौन है ज्यादा दमदार और फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत में कितना अंतर

दोनों ही कंपनियों द्वारा हाई एंड फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. आइए जानते हैं OnePlus 15R or OPPO Reno15 दोनों में से ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन कौन सा है?

Mobile Ads 1x1

OnePlus 15R vs Reno15: स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं और काफी चर्चा में हैं. दोनों ही स्मार्टफोन कई आधुनिक फीचर्स से लैस एक दमदार बैटरी बैकअप के साथ आते हैं. ओप्पो ने जनवरी 2026 में ही अपनी Reno15 Series को लॉन्च किया है, जिसके बाद से यह फोन काफी चर्चा में है. लॉन्च के बाद से ही वनप्लस के 15R के साथ इसका मुकाबला तेज है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में लोग काफी कंफ्यूज हो रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन सा स्मार्टफोन लेना उनके लिए ज्यादा किफायती हो सकता है.

दोनों ही कंपनियों द्वारा हाई एंड फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. आइए जानते हैं OnePlus 15R or OPPO Reno15 दोनों में से ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन कौन सा है? 

OnePlus 15R or OPPO Reno15 में क्या है अंतर?

दोनों ही स्मार्टफोन कई बहुत ज्यादा अंतर के साथ नहीं आते हैं, यही कारण है कि यह अपने सेगमेंट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. OnePlus 15R एक प्रीमियम और हाई क्वालिटी फोन माना जा रहा है, जो लुक्स के साथ आपको ज्यादा प्रीमियमनेस का एहसास कराता है. वहीं, अगर आपका बजट कम है और एक नया और एडवांस स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो OPPO Reno15 आपको अपनी ओर खींच सकता है. हालांकि, फीचर्स के मामले में भी दोनों में कई अंतर देखने को मिलते हैं. 

फीचर्स में ज्यादा अच्छा कौन? 

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 15R आपको 7400 एमएएच की बैटरी के साथ Snapdragon 8 Gen 5 की डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है. वही, ओप्पो Reno15 5G में आपको 6.59 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलने के साथ ही AI ड्रिवन फोटो फीचर्स देखने को मिलता है. वहीं, अगर बात करें कैमरा की तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50 MP का कैमरा देखने को मिलता है. वहीं, ओप्पो रेनो 15 मं आपको 50 एमपी का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. वहीं, 15R में सेल्फा कैमरा आपको केवल 32 एमपी का ही देखने को मिलता है. इसके साथ ही रेनो 15 में आपको 6500 mah की बैटरी मिलती है. 

किस कीमत में आते हैं दोनों फोन? 

कीमत की बात करें तो वनप्लस 15R आपको 47,999 की शुरूआती कीमत से 52,999 तक की कीमत पर देखने को मिलता है. वहीं, रेनो 15 आपको 45,999 की शुरूआती कीमत से 53,999 तक देखने को मिल सकता है. हालांकि, दाम दोनों ही स्मार्टफोन के स्टोरेज पर भी निर्भर करते हैं. 

MORE NEWS