Live
Search

 

Home > Posts tagged "Parliament of India"
Tag:

Parliament of India

More News

Home > Posts tagged "Parliament of India"

‘देश में ई-सिगरेट बैन, सदन में कैसे मंज़ूरी?’ लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने उठाया तीखा सवाल

आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में ई-सिगरेट को लेकर हंगामा हो गया है. हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में आरोप लगाया कि कुछ सांसद नियमों का उल्लंघन कर रहे है. उन्होंने कहा, 'पूरे देश में ई-सिगरेट बैन है, क्या आपने इसे सदन में इजाजत दी है? TMC के सांसद कई दिनों से बैठकर सिगरेट पी रहे है. क्या सदन में ई-सिगरेट पी जाएगी? इसकी तुरंत जांच करवाइए.'

Mobile Ads 1x1

आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में ई-सिगरेट को लेकर हंगामा हो गया है. हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में आरोप लगाया कि कुछ सांसद नियमों का उल्लंघन कर रहे है. उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में ई-सिगरेट बैन है, क्या आपने इसे सदन में इजाजत दी है? TMC के सांसद कई दिनों से बैठकर सिगरेट पी रहे है. क्या सदन में ई-सिगरेट पी जाएगी? इसकी तुरंत जांच करवाइए.’

इस पर जवाब देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ‘हमें संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का पालन करना चाहिए. अगर ऐसा कोई मामला मेरे ध्यान में आता है, तो हम कार्रवाई करेंगे.’

‘इसकी जांच करवाइए…’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि TMC के सांसद कई दिनों से सिगरेट पी रहे है. इसकी जांच करवाइए. अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से ज़ोर देकर कहा कि इसकी जांच करवाइए, ये लोग रोज़ ई-सिगरेट पीते है.

ई-सिगरेट के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा

इस बयान के बाद सदन का माहौल गरमा गया और विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. चूंकि ई-सिगरेट पहले से ही पूरे देश में बैन है, इसलिए संसद में इन आरोपों से राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई है.

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अनुराग ठाकुर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर एक ऐसे सदस्य हैं जो गंभीरता से बात करते हैं और सदन में सबूतों के साथ अपनी बात रखते है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कोई सांसद सदन में बैठकर ई-सिगरेट पीता है, तो इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है.

‘अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं है’

TMC सांसद डोला सेन ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘जिनका काम चीज़ों पर नजर रखना है, वे करेंगे. संसद में किसी भी अनुशासनहीनता के लिए प्रावधान है. अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं हैं कि हम उनकी बात सुनें.’

MORE NEWS