Live
Search

 

Home > Posts tagged "Prakhar"
Tag:

Prakhar

More News

Home > Posts tagged "Prakhar"

मध्य प्रदेश की सियासत में शोक की लहर, कांग्रेस नेता की बेटी प्रेरणा बच्चन और बेटे प्रखर की हादसे में मौत, जानें कौन थे दोनों?

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कांग्रेस नेता बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर और उनके दोस्त मनुसंधि की मौत हो गई.

Mobile Ads 1x1

Indore Accident: मध्य प्रदेश की सियासत में शोक की लहर है. दरअसल शुक्रवार तड़के इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर और उनके दोस्त मनुसंधि समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कार में सवार अनुष्का नाम की युवती गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. कहा जा रहा है कि ये सभी दोस्त हैं और जन्मदिन की पार्टी से वापस लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के इंदौर के रालामंडल इलाके में एक कार ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर और उनके दोस्त मनुसंधि की मौत हो गई. वहीं उनकी एक दोस्त अनुष्का गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. सभी दोस्त प्रखर के जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हादसा हुआ. टाटा नेक्सॉन कार तेज रफ्तार में थी और वो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और का में सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. 

जेसीबी की मदद से हटाए गए शव

रालामंडल के थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि कार में सवार सभी लोग प्रखर की जन्मदिन पार्टी से वापस लौट रहे थे. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कार चालक प्रखर कासलीवाल नशे में थे. कार से शराब की बोतलें भी मिलीं. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी. टक्कर लगने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. वाहन को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. शवों को बाहर निकालने के लिए कार की खिड़की और दरवाजे को तोड़ना पड़ा.

कौन थे प्रेरणा और प्रखर?

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में मरने वाले सभी लोग अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे. प्रेरणा बच्चन स्कीम नंबर 74 की रहने वाली थीं. वे मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी थीं. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे UPSC की तैयारी कर रही थीं.  वहीं प्रखर कासलीवाल तिलक नगर इलाके के रहने वाले थे. वे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे थे.  वहीं प्रखर के दोस्त मनुसंधि भंवरकुआं क्षेत्र के रहने वाले थे. वे ट्रांसपोर्ट परिवार से ताल्लुक रखते थे.

MORE NEWS