Railway Budget 2026: बजट 2026 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि, हर वर्ग के लोगों को बजट से काफी उम्मीद है. इस बार के बजट पर इंफ्रा पर जोर दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के बजट में सरकार रेल्वे को बढ़ावा देने के साथ 300 नई ट्रेनों की शुरूआत कर सकती है. बजट 2026 के तहत वंदे भारत और नई अमृत भारत जैसी ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है. हर दिन ट्रेन से करीब 2 करोड़ यात्री सफर करते हैं.
300 नई ट्रेनों के चलने से ट्रेनों में होने वाली भीड़ कम हो सकेगी. देखने वाली बात यह है कि वास्तव में रेल्वे इंफ्रास्ट्रक्चर के बजट में क्या-क्या बदलाव और सुधार किए जाने की उम्मीद है.
300 नई ट्रेने लाने की उम्मीद
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार द्वारा न केवल 300 नई ट्रेने लाए जाने की उम्मीद है, बल्कि रेल्वे ट्रैक्स का भी विस्तार किया जा सकता है. दरअसल, पिछले साल भी सरकार द्वारा रेल्वे के विकास के लिए 2.65 लाख करोड़ का बजट तय किया गया था. रेल्वे के लिए इतना बड़ा बजट देश में पहली बार बनाया गया था. यह देखते हुए भी देश में इस बार रेल्वे के बड़े बजट की उम्मीद की जा रही है.
वेटिंग लिस्ट खत्म करना लक्ष्य
माना जा रहा है कि रेल्वे इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा सुधार करते हुए सरकार धीरे-धीरे वेटिंग सिस्मटम की प्रक्रिया को भी खत्म कर सकती है. साल 2030 तक रेल के रिजर्वेशन में होने वाले वेटिंग लिस्ट को खत्म करना सरकार का लक्ष्य है. ताकि, कहीं न कहीं रेल में रोजाना होने वाली भीड़ को कम किया जा सके. इस बजट के तहत माना जा रहा है कि सरकार वंदे भारत स्लीपर को भी बढ़ा सकती है. इससे रेल्वे को एक बंपर बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
भीड़ से मिल सकेगी राहत
बजट 2026 में अगर 300 नई ट्रेनों का ऐलान कर दिया जाए तो इससे न केवल ट्रेनों में होने वाली भीड़ कम होगी, बल्कि इससे किसानों और सीनियर सिटिजन्स को भी राहत मिल सकेगी. बुजुर्गों को आसानी से सीट मिलने के साथ ही वेटिंग लिस्ट में सफर करने वाले लोगों को भी अब सीट मिल सकेगी. ट्रेनों के बढ़ने से कहीं न कहीं आम आदमी की सुविधा के साथ रेल्व को फी खासा मुनाफा होगा.