Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में आज से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है, पश्चिमी से आने वाले बारिश के बादल ने आसमान में डेरा डाल लिया है, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की प्रबल संभावना है, सर्द हवाओं की रफ्तार बढ़ने से तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी, आगामी दिनों में घना कोहरा और शीतलहर (Cold Wave) जनजीवन को प्रभावित कर सकती है, जनवरी का आखिरी हफ्ता प्रदेशवासियों को कंपकंपाने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसलिए अब गरम कपड़ों के साथ सतर्क रहने का भी वक्त आ गया है.