Reality Show Reality : आज के समय में सिंगिंग रियलिटी शोज का एक अनोखा सच सामने आया है. शो की ट्रॉफी जीतना कामयाबी की गारंटी नहीं है. 2026 के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि जो प्रतियोगी शो से हारकर बाहर हो गए थे, वे आज शो जीतने वाले ‘विनर्स’ से कहीं ज्यादा अमीर और मशहूर है. जहां विनर्स को शो के तुरंत बाद कुछ समय की शोहरत मिली, वहीं अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ जैसे ‘रिजेक्टेड’ कलाकारों ने अपनी मेहनत से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है.
अरिजीत और नेहा: हारकर बने संगीत की दुनिया के सुल्तान
सबसे हैरान करने वाला नाम अरिजीत सिंह का है, जो ‘फेम गुरुकुल’ शो में छठे नंबर पर आए थे. आज वह देश के सबसे महंगे सिंगर है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 414 करोड़ रुपये है. वह एक स्टेज शो के लिए 14 करोड़ रुपये तक की भारी फीस लेते है. इसी तरह नेहा कक्कड़ को ‘इंडियन आइडल’ के शुरुआती राउंड में ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन आज वह 40 करोड़ रुपये की मालकिन है और सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों चाहने वाले भी है. इन कलाकारों ने साबित किया कि शो हारने के बाद भी दुनिया जीती जा सकती है.
शो के विजेता: नाम तो मिला, पर नहीं बन पाए बड़े ब्रांड
जब हम शो के विजेताओं की बात करते है, जैसे अभिजीत सावंत या देबोजीत साहा, तो उन्हें देश का पहला ‘आइडल’ होने का गौरव तो मिला, लेकिन वे उस कामयाबी को बड़े बिजनेस या ग्लोबल फेम में नहीं बदल पाए. अभिजीत सावंत आज भी एक अच्छी और सुखद जिंदगी जी रहे है, लेकिन उनकी नेट वर्थ (लगभग 6-10 करोड़) अरिजीत के मुकाबले काफी कम है.
जीतने वाले क्यों पिछड़ गए और हारने वाले क्यों निकले आगे?
इस फर्क की सबसे बड़ी वजह ‘कॉन्ट्रैक्ट की पाबंदी’ है. अक्सर शो जीतने वाले कलाकार को चैनल या कंपनी के साथ कुछ सालों का कड़ा एग्रीमेंट करना पड़ता है, जिससे वे बाहर की फिल्मों में काम नहीं कर पाते. दूसरी तरफ, जो लोग शो से बाहर हो जाते है, वे आजाद होते है. वे किसी भी म्यूजिक डायरेक्टर के पास जाकर काम मांग सकते है और अपना खुद का म्यूजिक वीडियो बना सकते है. इसी आजादी ने अरिजीत और नेहा जैसे कलाकारों को बहुत जल्दी बड़ा सुपरस्टार बनने का मौका दिया.
2026 के आंकड़ों के अनुसार, रियलिटी शो हारने वाले ‘नॉन-विनर्स’ आज दौलत के मामले में बहुत आगे निकल चुके है. जहां अरिजीत सिंह जैसे कलाकार की कुल संपत्ति लगभग 414 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, वहीं नेहा कक्कड़ भी 100 करोड़ रुपये के करीब की मालकिन बन चुकी है . इसके मुकाबले, शो जीतने वाले ज्यादातर विनर्स की संपत्ति 5 से 15 करोड़ रुपये के बीच ही सिमट कर रह गई है. यह दिखाता है कि एक ट्रॉफी से ज्यादा जरूरी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना है.
सोशल मीडिया का दबदबा सोशल मीडिया पर भी हारने वाले प्रतियोगियों का ही राज है. अरिजीत सिंह आज स्पॉटिफाई (Spotify) पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार बन चुके है और इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ के 7.8 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स है. इसके विपरीत, शो जीतने वाले पुराने विनर्स आज भी लाखों फॉलोअर्स तक ही सीमित है. यह फैन फॉलोइंग ही है जो ‘रिजेक्ट’ हुए कलाकारों को आज के दौर के बड़े ब्रांड और विज्ञापनों का चेहरा बनाती है.