Republic Day Sikkim 16000ft Indian Army Snow Celebration: देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन इसका सबसे प्रेरणादायक नजारा सिक्किम के हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिला,यहां 16,000 फीट की हद से ज्यादा ऊंचाई पर, जहां ऑक्सीजन कम और हड्डी कपा देने वाली ठंड है, भारतीय सेना के जांबाजों ने पूरी श्रद्धा और जोश के साथ तिरंगा फहराया, चारों तरफ बिछी सफेद बर्फ की चादर और हिमाच्छादित (बर्फ से ढका हुआ) चोटियों के बीच जवानों का 'जोश' सातवें आसमान पर नजर आया, इस ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाना ना केवल उनके साहस को दर्शाता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे वीर हर मुश्किल परिस्थिति में अटल खड़े हैं, बर्फीली वादियों में गूंजता 'जय हिंद' का नारा हर भारतीय के दिल में गर्व भर देने वाला है.