Rishikesh Land Dispute Violence News: ऋषिकेश (Rishikesh) से हाल में एक घटना सामने आयी है जिसमे पुरानी जमीन को लेकर विवाद हुआ है, बताया जा रहा है की जमीन को लेकर विवाद बहुत लम्बे समय से चलता आ रहा है, इसी बीच बहस के बीच ही दोनों गुटों में पतराव शुरू हो गया ये पतराव सेहर के रिहायशी इलाके में हुआ, जहां पहले से ही दोनों गुटों के बीच जमीन को लेकर तनाव था, स्थानीय लोगो के अनुसार दोनों पक्षों को बीच तीखी बहस हुई मोके पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव की कोशिश की, दोनों गुटों में हालत सुधारने की कोशिश की गयी लेकिन देखते देखते ही हालत और ख़राब हो गए और पत्थर बाजी शुरू हो गयी, जिसमे स्थानीय लोगो का अधिक नुसकान हुआ है, गाड़ियों के शीशे, दुकानो का सामान और भी बहुत चीजों में तोड़ फोड़ देखने को मिली, पुलिस को सुचना मिलते ही मोके पर हालत सुधरने की कोशिश की गयी पर काबू में ना आने के कारण वहां अधिक सुरक्षाबल तैनात किया गया और गस्त बढ़ा दी गयी है, फ़िलहाल किसी के घायल वा किसी को चोट की खबर सामने नहीं आयी है.